Assam

लाओखोवा अभयारण्य के रौमारी में साइकिल सफारी का शुभारंभ

असमः लाओखोवा अभयारण्य के रौमारी में साइकिल सफारी के शुभारंभ का दृश्य

नगांव (असम), 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । लाओखोवा अभयारण्य के रौमारी में पर्यटकों के लिए शनिवार को साइकिल सफारी का शुभारंभ किया गया। नगांव वन समंडल अधिकारी जयंत डेका ने वन विभाग के सुतिर पार खंड वन कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में साइकिल सफारी का उद्घाटन किया।

यह साइकिल सफारी लाओखोवा अभयारण्य के रौमारी बील के तट पर मथाउरी (तटबंध) के ऊपर लगभग 5 किमी की यात्रा करने में सक्षम होगी। नगांव वन मंडल अधिकारी जयंत डेका ने इस मौके पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए बताया कि काजीरंगा अभयारण्य में पाए जाने वाले लगभग सभी जंगली जानवर जैसे गाय, बाघ, भैंस, हिरण, जंगली सूअर और अन्य प्रवासी पक्षी इस क्षेत्र में पर्यटकों को दिखाई देंगे।

इस अवसर पर वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फेडरेशन के प्रणब बोरा, गड़ाजान के वन अधिकारी मुकुट राभा, मीडिया कर्मियों के साथ ही नगांव वन विभाग के वन कर्मचारी और ईडीसी के सदस्य उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top