CRIME

विधायक मनोज न्यांगली के खाते से साइबर ठगों ने निकाले नब्बे हजार

विधायक मनोज न्यांगली के खाते से साइबर ठगों ने निकाले नब्बे हजार

जयपुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । चूरू की सादुलपुर सीट से विधायक मनोज न्यांगली के खाते से साइबर ठगों द्वारा नब्बे हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी के अनुसार वारदात का पता जब चला तब विधायक अपनी पासबुक में एंट्री करवाने के लिए बैंक गए। इस पर विधायक मनोज न्यांगली ने जयपुर के ज्योति नगर थाने में साइबर ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

जांच अधिकारी एएसआई उदयवीर सिंह ने बताया कि चूरू की सादुलपुर सीट से विधायक मनोज कुमार ने मामला दर्ज करवाया है कि ज्योति नगर स्थित विद्युत भवन में भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच में उनका बैंक खाता है और इक्कीस अगस्त को वह पासबुक लेकर ट्रांजैक्शन की एंट्री कराने बैंक गए थे। पासबुक में एंट्री करवाने के दौरान उन्हे पता चला कि चार अगस्त और बीस अगस्त को उनके बैंक खाते से दो बार के ट्रांजैक्शन में नब्बे हजार रुपये की नकदी निकाली गई है। इस पर उन्होंने बैंक के कर्मचारी से इन ट्रांजैक्शन की जानकारी ली तो सामने आया कि उनके खाते से रुपए दूसरे खातों में ट्रांसफर किए गए हैं। इसके चलते विधायक मनोज कुमार थाने पहुंचे और धोखाधड़ी और साइबर ठगी का मामला दर्ज करवायज्ञ। पुलिस ने विधायक के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर खाते की जांच पडताल मे जुट गई है। इसके अलावा विधायक के खाते से रुपए किस खाते में ट्रांसफर किए है,उसकी भी जानकारी निकालने का प्रयास करने में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top