Haryana

फरीदाबाद : सीए को डिजिटल अरेस्ट कर बनाया शिकार, साइबर ठगों ने हड़पे आठ लाख रुपये

साइबर ठगी का फाइल फोटो

फरीदाबाद, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । डिजिटल अरेस्ट कर लोगों से ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। एक ऐसा ही मामला फिर सामने आया है। ठगों ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में फंसाने की धमकी देकर एक सीए से आठ लाख नौ हजार रुपये ठग लिए। साइबर थाना सेंट्रल ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर-29 में रहने वाले एक व्यक्ति ने शनिवार को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सीए हैं। पांच अप्रैल को उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को कोरियर कंपनी का कर्मचारी बताया। कहा कि उनके नाम से एक पार्सल मुंबई कस्टम विभाग में पड़ा है। इसमें मादक पदार्थ है। साथ ही उनका नाम, फोन नंबर, आधार नंबर भी पार्सल में है। यह मादक पदार्थ तस्करी के लिए जा रहा है। इसके तहत उस पर नारकोटिक्स विभाग की तरफ से केस बनता है। यह सुनकर वह घबरा गया। इतनी देर में ही अजय देव नामक युवक ने उसकी काल अपने सीनियर के पास ट्रांसफर कर दी। उस सीनियर ने अपने आपको बड़ा अधिकारी बताया। उसने उससे वीडियो कॉल पर बात की। कॉल पर उसे भ्रमित करने के लिए पहले उसके आईसीआईसीआई बैंक खाते से क्रेडिट कार्ड नंबर लेकर पांच लाख का लोन ले लिया। इसके बाद उसके दूसरे खाते में जमा तीन लाख नौ हजार 21 रुपये निकाल लिए। उसने इसकी शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top