CRIME

शेयर ट्रेडिंग में मोटी कमाई का झांसा देकर साइबर ठगों ने बुजुर्ग से 85 लाख

सांकेतिक फोटो

गाजियाबाद, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली से सटे इन्दिरपुरम इलाके में शेयर ट्रेडिंग में मोटी कमाई का झांसा देकर साइबर ठगों ने बुजुर्ग से 85 लाख रुपये ठग लिए। बुजुर्ग सुरेंद्र कालरा ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है।

कालरा ने साइबर थाने में दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि कालरा ने मुकदमा दर्ज कराया है कि ठग सोशल मीडिया से मिले एक लिंक के जरिए उनके संपर्क में आए। लिंक पर क्लिक करते ही वह एक ग्रुप में शामिल हो गए। इस ग्रुप पर शेयर ट्रेडिंग को लेकर टिप्स दिए जाने लगे। इनमें तीन सौ फीसदी तक मुनाफे का झांसा दिया गया था। इसके लिए उनसे एक एप इंस्टाल कराया गया। इतने मोटे मुनाफे की बात पर उन्हें लालच आ गया और एप इंस्टाल कर लिया और निवेश भी शुरू कर दिया। ठगों ने उनसे 85 लाख रुपये का निवेश कराया और कमाई के नाम पर 16 लाख रुपये उनके खाते में लौटा भी दिए।

कालरा को विश्वास आ गया कि सामने वाले लोग सही हैं और वे जो कह रहे हैं वह भी सही है। कालरा को उनके एकाउंट में तीन करोड़ रुपये की रकम शो हो रही थी। उन्हें तस्दीक करने के लिए इस राशि में से रुपये निकाले तो निकल गए। उन्हें यकीन हो गया कि वह गलत जगह पर निवेश नहीं कर रहे हैं। कुल 85 लाख रुपये निवेश कर दिए और पांच बार में कुल मिलाकर 16 लाख रुपये की राशि वे निकालने में कामयाब भी हो गए। उसके बाद रकम निकालने का प्रयास किया तो कालरा से रुपयों की मांग की गई। तब उन्हें अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) /फरमान अली

(Udaipur Kiran) / फरमान अली / पवन कुमार श्रीवास्तव

Most Popular

To Top