CRIME

साइबर ठगों ने डिजीटल गिरफ्तार कर ठगे तीन लाख

नामी स्कूल की प्रिसिपल को साइबर ठगों ने तीन दिन तक डिजीटल गिरफ्तार कर ठगे तीन लाख

जयपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मोतीडूंगरी थाना इलाके में स्थित एक नामी स्कूल की प्रिंसीपल को साइबर ठगों ने सीबीआई ऑफिसर बनकर मनी लॉड्रिंग का झांसा देकर तीन दिन तक डिजीटल गिरफ्तार रखा और उससे करीब पौने तीन लाख रुपये ठग लिए। पीडिता ने इस सम्बंध में थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने पीडिता के बयानों के आधाार पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार आदर्श नगर निवासी पूजा पुरी ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास एक कॉल आया। कॉल कर्ता ने स्वयं को सीबीआई अधिकारी बताया और कहा कि आपने नम्बरों और खातें से मनी लॉड्रिंग की बात सामने आई है। आपके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इससे महिला डर गई। आरोपिताें ने उसे एफआईआर सहित अन्य दस्तावेज वाट्सअप किए। आरोपिताें ने उसे इस मामले से बचाने के लिए रुपये मांगे। इस पर महिला ने बदमाशों के बताए खाते में 2 लाख 77 हजार 888 रुपये आरटीजीएस कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने उससे अगले दिन भी रुपये ट्रांसफर करने को कहा। इस पर महिला ने उनके खाते में 49 हजार रुपये का आरटीजीएस करने के लिए आवेदन कर दिया, लेकिन महिला ने गलत अकाउंट नम्बर डाल दिए। इस पर वे रुपये जाने से बच गए। महिला को आरटीजीएच नहीं होने पर बैंक जाने पर ठगी का पता चला। इस पर महिला थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी एसआई कविता बाई ने बताया कि पीडिता जयश्री पेरीवाल स्कूल में प्रधानाचार्य है। साइबर ठगों ने सीबीआई अफसर बनकर मनी लॉड्रिंग के केस में फंसने का डर दिखाकर उससे 2 लाख 77 हजार 888 रुपये ठग लिए। ठगों ने पूजा पुरी को तीन दिन डिजीटल गिरफ्तार रखा। साइबर ठगों ने पूजा को 7 अक्टूबर को कॉल किया था और आखिरी ट्रांसजेक्शन 9 अक्टूबर का है। महिला ने 10 को पुलिस से सम्पर्क किया है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top