Haryana

गुरुग्राम: चाइनीज ठगों के लिए काम करने वाला साईबर ठग गिरफ्तार

फोटो नंबर-03: गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में साइबर ठग।

-आरोपी चाइनीज भाषा लिखने, पढऩे व बोलने में है पूर्ण रूप से सक्षम

-साईबर ठगों को बैंक खाते कराता था उपलब्ध

-आरोपी के कब्जा से 3 मोबाइल फोन, 2 सिम कार्ड व 30 हजार रुपए बरामद

गुरुग्राम, 3 सितम्बर (Udaipur Kiran) । साईबर ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराने का एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। जांच-पड़ताल में पता चला है कि आरोपी चीन के ठगों के लिए यह आरोपी काम करता था। पुलिस उससे गहनता से पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार 14 अक्टूबर 2023 को एक व्यक्ति ने थाना साईबर अपराध मानेसर में शिकायत दी थी कि सोशल मीडिया बेस्ड टास्क पूरा करने के नाम पर उससे धोखाधड़ी की गई। उससे करीब 78 लाख रुपयों की ठगी कर ली गई। इस शिकायत पर थाना साईबर अपराध मानेसर में संबंधित केस दर्ज किया गया।

सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध प्रियांशु दिवान के निर्देशानुसार निरीक्षक सुनील कुमार प्रबंधक थाना साईबर अपराध मानेसर ने अपनी पुलिस टीम के साथ इस केस में एक आरोपी को 27 अगस्त 2024 को बेंगलुरु से काबू किया। आरोपी की पहचान नवनीत कुमार भारती निवासी करंजा जिला औरंगाबाद (बिहार) के रूप में हुई। आरोपी को न्यायालय में पेश कर 6 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया। आरोपी को काबू करने के लिए पुलिस टीम द्वारा लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी लोगों से बैंक खाता खरीद कर साइबर ठगों को उपलब्ध करवाता था। आरोपी अब तक 6 बैंक खाते साइबर ठगों को उपलब्ध करा चुका था। इस केस में 4 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

सबसे अहम बात यह है कि आरोपी चाइनीज भाषा बोलने, लिखने व पढऩे में सक्षम है। वह चाइनीज ठगों से संपर्क था और ठगी करने में उनका साथ देता है। जिसके लिए उसे पैसे मिलते थे। आरोपी को पहले भी दिल्ली पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड के मामले में अरेस्ट किया जा चुका है। आरोपी तिहाड़ जेल में बंद रह चुका है। पुलिस हिरासत में रिमांड के दौरान आरोपी के कब्जा से 3 मोबाईल फोन, 2 सिम कार्ड व 30 हजार रुपए की नगदी बरामद की गई।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top