दुमका, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।जिले के जामा थाना क्षेत्र के चिकनिया गांव से 99 हजार रुपये ठगी का मामला मंगलवार को सामने आया है। जानकारी के अनुसार पीड़ित भुवन मंडल ने बताया कि 12 दिसंबर को उसके मोबाइल पर 7489628627 नंबर से एक फोन आया। ट्रू कॉलर में आनंद कुमार दिख रहा था। फोन करने वाले ने बताया कि उसको पुलिस लाइन दुमका में जेसीबी का काम है।
दोनों में बात होने के बाद 13 दिसंबर को जेसीबी मालिक भुवन ने अपना जेसीबी दुमका भेज दिया। उसके बाद उक्त नंबर पर फोन कर जेसीबी पहुंचने का जानकारी दिया गया। तो उक्त साइबर ठग के जरिये एडवांस देने के लिए एकाउंट नंबर मांगा गया। भुवन ने अपनी बेटी का फोन पे नंबर दे दिया। इसके साइबर अपराधी ने एक स्कैनर भेजा और उसे टच करने के लिए कहा। स्कैनर टच करते ही एक बार 50 हजार और दूसरे बार 49 हजार रुपये भुवन की बेटी के खाते से उक्त साइबर ठग ने उड़ा लिया। इसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया। बेटी ने अपने पिता को एकाउंट से पैसे कट जाने की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही भुवन के होश उड़ गये। इसके बाद भुवन बैंक गया और जानकारी ली। फिर मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार