Haryana

सोनीपत मेें फ्री ट्रेडिंग सिखाने का झांसा देकर 34 लाख की साइबर ठगी

सांकेतिक ठगी चित्र

सोनीपत, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत के चार मरला निवासी सुमित कुमार अरोड़ा से साइबर ठगों

ने 34 लाख 83 हजार 754 रुपए ठग लिए। सुमित को फ्री में ट्रेडिंग सिखाने और टास्क से

कमाई का झांसा देकर फंसाया गया।

सुमित ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई कि 14 दिसंबर को

टेलीग्राम पर उसे यूकॉइन ट्रेडिंग सीखने का मैसेज मिला। खुद को रिसेप्शनिस्ट पायल अग्रवाल

बताने वाली महिला ने फ्री ट्रेडिंग सिखाने और टास्क के जरिए भुगतान का वादा किया।

15 दिसंबर से सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक टास्क दिए गए। सुमित को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया, जहां उसे पहले पांच

टास्क पूरे करने को कहा गया। इसके बाद यूपीआई से पेमेंट करने के निर्देश दिए गए। पहली

दो बार टास्क पूरा होने पर उसे भुगतान किया गया। फिर डाटा टास्क 18 ग्रुप में जोड़ा

गया। यहां ग़लत ट्रेडिंग का बहाना बनाकर और पैसे मांगे गए। सुमित से अलग-अलग बहानों

से पैसे डलवाए गए, जिसमें कभी टैक्स तो कभी अकाउंट नंबर की गलती का हवाला दिया गया।

कुल मिलाकर ठगों ने 34 लाख 83 हजार 754 रुपए ठग लिए। मामला समझ आने पर सुमित ने साइबर

थाना में शिकायत दर्ज कराई। साइबर थाना पुलिस ने सुमित की शिकायत पर अज्ञात ठगों के

खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top