
फतेहाबाद, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक ही दिन में जिले में ठगी के चार नए मामले सामने आए हैं। चारों मामलों में सम्बंधित थानों में पुलिस द्वारा शनिवार को केस दर्ज किए हैं। पहले मामले में ठगों ने टोहाना के एक व्यक्ति को अपना निशाना बनाते हुए उसके बैंक खाते से हजारों रुपये निकाल लिए। पुलिस को दी शिकायत में गांव बोस्ती निवासी राजेश कुमार ने कहा है कि उसका सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया टोहाना में खाता है। गत दिवस अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी करके उसके खाते से 16 हजार 548 रुपये निकाल लिए हैं। इस मामले में टोहाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी के बारे में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में वार्ड नं. 19, जवाहर गली टोहाना निवासी राहुल कुमार ने कहा है कि एक व्यक्ति ने उसे टाटा हैल्थ इंश्योरेंस के नाम पर उससे बात की और उससे आकाशगिरी नामक व्यक्ति के अकाऊंट में 48 हजार 207 रुपये डलवा लिए। इसके बाद जब उसने उक्त व्यक्ति से बात की तो उसने उसका हैल्थ इंश्योरेंस करने से मना कर दिया। राहुल ने कहा कि इस पर जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी है। इस पर पीडि़त युवक ने इस बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दिया।
एक और मामले में गल्ती से पैसे ट्रांसफर होने की बात कहकर साइबर ठगों ने टोहाना की एक महिला से हजारों रुपये की राशि हड़प ली। इस बारे जब महिला को अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला तो उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में टोहाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में इंदिरा कालोनी ढाणी, टोहाना निवासी मनदीप कौर ने कहा है कि कुछ दिन पहले उसके पास अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। फोन करने वाले ने कहा कि उसके खाते में गलती से उसने 20 हजार रुपये डाल दिए हैं। वह उसे यह रुपये वापस उसके खाते में ट्रांसफर कर दें। महिला ने कहा कि उक्त व्यक्ति ने उसे झांसा देकर और बातों में फंसाकर उससे दो ट्रांजेक्शन में 31 हजार 500 रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जब उसने अपने खाते को चैक किया तो पाया कि उसके खाते में कोई राशि नहीं आई थी। इस पर जब उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला तो उसने तुरंत इस बारे में साइबर क्राइम को सूचना दी जिसके बाद 11 हजार 500 रुपये होल्ड हो गए हैं। महिला ने कहा कि इसके बाद वह पहले अपने स्तर पर आरोपी की तलाश करती रही लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में थाना शहर टोहाना पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।वहां साइबर ठगों ने गांव बनगांव निवासी एक महिला के क्रेडिट कार्ड से हजारों रुपये निकालने का मामला सामने आया है। भट्टूकलां पुलिस को दी शिकायत में गांव बनगांव निवासी महिला संतोष ने कहा है कि उसका फतेहाबाद के एचडीएफसी बैंक में खाता है और उसने बैंक से क्रेडिट कार्ड भी बनवाया हुआ है। जनवरी महीने में उसके पास बैंक का नोटिस आया जिसमें बताया गया कि उसके क्रेडिट कार्ड से किसी अज्ञात व्यक्ति ने 4 सितम्बर 2019 को 2312 रुपये, 6 सितम्बर को 37346 रुपये यानि कुल 39658 रुपये का लेन-देन किया है। इस कारण बैंक ने उसका खाता होल्ड कर दिया है, जिस कारण वह खाते से लेन-देन नहीं कर पा रही है।
(Udaipur Kiran) / अर्जुन जग्गा
