CRIME

बिजली विभाग के ठेकेदार से लाखों की ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार

प्रयागराज में गिरफ्तार साइबर ठग का छाया चित्र

–जीएसटी अधिकारी बनकर 86 लाख की किया था ठगी

प्रयागराज, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । साइबर क्राइम प्रयागराज थाने की पुलिस टीम ने सोमवार को एक शातिर साइबर ठग को मेजा तिराहे के पास गिरफ्तार किया। पकड़ा गया साइबर अपराधी जीएसटी अधिकारी बनकर बिजली विभाग के ठेकेदार से 86 लाख की ठगी किया था। पुलिस ने वादी की तहरीर पर उसकी तलाश में लगी हुई थी।

साइबर अपराध के नोडल प्रभारी व उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पकड़ा गया साइबर अपराधी मेजा थाना क्षेत्र के सोरांव पाती गांव निवासी अंकित शुक्ला पुत्र द्वारिका प्रसाद शुक्ला है। पकड़े अरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से दो एंड्रॉयड एवं एप्पल मोबाइल फोन, दो कीपैड मोबाइल फोन, 4 सिम कार्ड, ब्लैक कलर महिन्द्रा थार बरामद किया है।

उल्लेखनीय है कि, प्रयागराज के सरायइनायत थाना क्षेत्र के जुनैदपुर गांव निवासी अजय कुमार यादव पुत्र बृजलाल यादव बिजली विभाग के ठेकेदार है। अजय कुमार ने 2 दिसम्बर 2024 को साइबर थाने में तहरीर देकर लाखों की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया कराया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार तिवारी व उनकी टीम खुलासे के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। पुलिस टीम ने शुक्रवार को पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया।

–जाने कैसे किया साइबर ठगी

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह बिजली विभाग में बिल जमा करने का काम करता था, उसी दौरान उसे यह ज्ञात हुआ कि वादी का जीएसटी में कुछ गड़बड़ी की वजह से फर्म ब्लैक लिस्ट हो गई है। इसी जानकारी का फायदा उठाता हुए उसने फोन से शशांक त्रिपाठी (स्पेशल सेक्रेटरी सचिवालय लखनऊ), शम्भू कुमार (एम.डी./डायरेक्टर फाइनेंस पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम), ईशान प्रसाद सिंह (सेक्शन ऑफिसर सचिवालय लखनऊ) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी बन वादी को कॉल कर जीएसटी जमा कर उसकी फर्म को काली सूची से बाहर निकलने की एवज में 86 लाख की साइबर ठगी कारित की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top