Uttar Pradesh

साइबर टीम ने लौटवाए ठगी का शिकार पीड़ित के 90 हजार, चेहरे पर आई खुशी

पुलिस टीम के साथ पीड़ित

फिरोजाबाद, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । थाना साइबर अपराध पुलिस टीम ने शनिवार को साइबर ठगी का शिकार पीड़ित के लगभग 90 हजार रुपए वापस कराए है। पैसे पाकर पीड़ित के चेहरे पर मुस्कान आई है।

थाना मटसेना के दबरई निवासी शिकायतकर्ता विशाल सिंह पुत्र जसवंत सिंह ने थाना साइबर अपराध पर शिकायती पत्र दिया था कि उसके द्वारा किसी अंजान लिंक पर क्लिक करने के चलते अज्ञात साइबर ठगों द्वारा उसके खाते से 89,999 रुपये की धनराशि काट ली गयी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद के पर्यवक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में प्रभारी थाना साइबर क्राइम को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी साइबर क्राइम राजेश सिंह ने पुलिस टीम के साथ समयबद्ध प्रयास करते हुए सम्बन्धित बैंकों व नोडल अधिकारियों को पत्राचार किया। जिसके क्रम में साइबर पुलिस टीम ने पीड़ित की पूरी धनराशि कुल 89,999 रुपये सकुशल वापस कराए है।पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित एवं थाना साइबर अपराध पुलिस टीम का धन्यवाद प्रकट किया है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top