Jammu & Kashmir

साइबर पुलिस ने जनता को चल रहे ऑपरेशन से संबंधित किसी भी सामग्री को साझा या अपलोड न करने की चेतावनी दी

श्रीनगर, 7 मई (Udaipur Kiran) । साइबर पुलिस कश्मीर ने जनता को एक सख्त सलाह जारी की है जिसमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा तैनाती या चल रहे ऑपरेशन से संबंधित किसी भी सामग्री को साझा या अपलोड न करने की चेतावनी दी गई है।

एक्स के माध्यम से साइबर पुलिस कश्मीर ने कहा कि लोगों को सलाह दी जाती है कि वे सोशल मीडिया पर सुरक्षा तैनाती या ऑपरेशन से संबंधित किसी भी सामग्री को साझा या अपलोड न करें। इस तरह की हरकतें गंभीर जोखिम पैदा करती हैं और संबंधित कानूनों के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई को आमंत्रित करेंगी, जिम्मेदारी का प्रयोग करें क्योंकि इस तरह के कृत्य सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा हो सकते हैं।

अधिकारियों ने दोहराया है कि संवेदनशील जानकारी लीक या प्रसारित करने से न केवल जान को खतरा होता है बल्कि आधिकारिक कर्तव्यों में भी बाधा आती है और उल्लंघन करने वालों से साइबर और सुरक्षा कानूनों के तहत सख्ती से निपटा जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top