CRIME

33 लाख रुपए की साइबर ठगी

डेहरी आन सोन 17,जुलाई ( हि.स.)।

रोहतास जिले के अगरेर थाना क्षेत्र के गरूडा गांव निवासी नंदकिशोर सिंह ने झूठा आश्वासन देकर 33 लाख रूपये की ठगी की प्राथमिकी साइबर थाना में दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार वे ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत अपने पार्टनर आशुतोष कुमार राय ,सूर्य प्रकाश साथ ठेकेदारी का काम करते है ।उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आया बोला गया कि ग्रामीण कार्य विभाग में आप और आपके साथ ही ठेकेदारी का काम करते हैं ।

ग्रामीण विभाग में मेरी बहुत पहुंच है।आप लोगों को ठीका दिलाता रहूंगा ।उसने अपने को गिट्टी बालू का व्यापारी बताया ।कहा की बहुत सारे संवेदक ठेकेदार को सप्लाई में देता हूं।गत 28 मई को दो लाख रूपये गिट्टी के लिए एडवांस बुकिंग के लिए देने के बाद उनके द्वारा बोला गया कि आप कुल खर्च 33 लाख रुपया है। आप एक रेक पॉइंट का टोटल खर्चा 33 लाख रुपया होता है आप टोटल पैसा डाल दीजिए तब मेरे द्वारा सामान भेज दिया जाएगा।

अलग-अलग खाता के माध्यम स्थानांतरित कर दिया गया। पूछने पर अपना नाम अशोक कुमार बताया ।बार-बार मेरे मोबाइल पर झूठा आश्वासन देते जा रहा था एवं अपनी असली नाम पता नहीं बता रहा था।उनको मिलने के लिए पटना बुलाया लेकिन मिला नहीं। झूठा आश्वासन देकर अपने मोबाइल से अपने खाता में अब तक 33 लाख रुपया राशि हम लोगों के खाता से स्थानांतरित कर लिया है।

पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है ।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top