CRIME

पार्सल में एमडी ड्रग्स होने के नाम पर महिला से ग्यारह लाख की साइबर ठगी

पार्सल में एमडी ड्रग्स होने के नाम पर महिला से ग्यारह लाख की साइबर ठगी

जयपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुहाना थाना इलाके में पार्सल में एमडी ड्रग्स होने और उससे बचने के नाम पर एक महिला से ग्यारह लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार रेजीडेंसी राधा निकुंज कॉलोनी निवासी शर्मिष्ठा शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास एक मोबाइल से फोन आया। उसने कहा कि आपका एक पार्सल आया है इसमें एमडी ड्रग्स रखा है। आपके खिलाफ मामला दर्ज होगा। अगर आप इससे बचना चाहते हो तो 98 हजार रुपए डाल दो। इस पर महिला ने आरोपित को ऑनलाइन यह राशि डाल दी। इसके बाद आरोपितों ने महिला से आधार कार्ड की कॉपी वाट्सअप पर मंगवा ली। इसके बाद ठगों ने उसके खाते दस लाख रुपए निकाल लिए। ठगी का पता पीडिता को मामले की जांच पड़ताल करने पर लगा। इस पर पीडिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया।

एएसआई करण सिंह ने बताया कि महिला के पास एक फोन आया कि आपके नाम से एक पार्सल है। उसमें एमडी ड्रग्स रखा हुआ है। हम थाने से बोल रहे है। इस मामले में आपकी गिरफ्तारी हो सकती है। गिरफ्तारी का डर दिखाकर महिला को इससे बचने के लिए रुपए डालने को कहा और ऑनलाइन 98 हजार रुपए डलवा लिए। इसके बाद महिला से आधार कार्ड मंगवा कर खाते से 10 लाख रुपए निकाल लिए। मोबाइल पर खाते से 10 लाख रुपए निकलने का मैसेज आने पर पीडिता ने परिजनों को आपबीती बताई। इस पर परिजन उसे लेकर थाने पर आए और मामला दर्ज करवाया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top