धौलपुर, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । धौलपुर जिला पुलिस ने साइबर ठगी के मास्टर माइंड अमन तोमर को गिरफ्तार किया है। आरोपी अमन तोमर की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित है। मास्टर माइंड अमन तोमर अब तक करोडों की ठगी कर चुका है। पुलिस इसके पांच शातिर साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि भरतपुर पुलिस रेंज में साइबर ठगों के विरुद्व चलाये जा रहे विशेष अभियान में साइबर थाना पुलिस ने साइबर ठगी के मुख्य आरोपी अमन तोमर निवासी महाराणा प्रताप नगर गौशाला थाना निहालगंज जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया है। साइबर ठगी के मुख्य आरोपी अमन तोमर ने धौलपुर की हाउसिंग बोर्ड कॉलॉनी निवासी बुजुर्ग के साथ 6.70 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। एसपी ने बताया कि 28 सितंबर 2024 को धौलपुर की हाउसिगं बोर्ड कॉलोनी निवासी एक 79 वर्षीय बुजुर्ग ने ओमप्रकाश मित्तल थाने में उपस्थित होकर एक शिकायत इस आशय की पेश की कि उसका दोहिता मुदित जोकि अमेरिका में रहता है उसकी आवाज में परिवादी को फोन करके बीजा एजेन्ट की माँ बीमार होने एवं बाद में मृत्यू होने पर हॉस्पीटल वालों द्वारा शव नहीं देने आदि के नाम पर बुजुर्ग से 6.70 लाख रुपये का फ्रॉड किया है। साइबर ठगी के इस चर्चित प्रकरण में अब तक ठगी के 05 शातिर आरोपी रामू,अंकित, सन्तोष, राजकुमार एवं देवराज परमार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार मास्टर माइंड अमन तोमर अब तक करोडों की ठगी कर चुका है। आरोपी अमन तोमर ज्यादातर दूसरे राज्यों के लोगों को ठगी का शिकार बनाता रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप