CRIME

साइबर ठगी गिरोह का सरगना हेमंत गिरफ्तार

साइबर ठगी गिरोह का सरगना हेमंत गिरफ्तार

ट्रेडिंग के नाम पर लोगों से ठगी का आरोप, दुबई तक जुडे हैं ठगी के तार

धौलपुर, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला पुलिस ने ट्रेडिंग के नाम पर लोगों से साइबर ठगी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुये गिरोह के मुख्य सरगना हेमंत को गिरफ्तार किया है। साइबर ठगी के तार दुबई तक जुडे हैं। पुलिस द्वारा प्रदेश के सीकर जिले के रहने वाले इसी गिरोह के तीन सदस्यों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान द्वारा साइदबर ठगों के विरुद्व चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत धौलपुर जिले की साइबर थाना पुलिस ने दुबई में रहकर साइबर ठगी की गैंग संचालित करने वाले आरोपित हेमंत जाट पुत्र गोविन्दराम निवासी खूडी माण्डेला थाना फतेहपुर जिला सीकर हाल महाराजा सूरजमल नगर लक्ष्मी विहार थाना उद्योग नगर जिला सीकर को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि उक्त आरोपित दुबई में रहकर ट्रेडिंग के नाम पर भोले भाले व्यक्तियों को दुगुना-तिगुना प्रोफिट दिलवाने के नाम से लोगों से ठगी करता था। इसके बाद में पैसे को अपनी गैंग के अन्य सदस्यों को भेज देता था, जो उस पैसे को आपस में बांट लेते थे। उपरोक्त साइबर ठग ज्यादातर दुबई में रहकर ही गिरोह का संचालन करता रहा है, जो हाल के दिनों अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए अपने घर सीकर आया हुआ था। इस संबंध में सूचना मिलने पर धौलपुर जिले के साइबर थाने की टीम ने सीकर में जाकर उसे धर दबोचा। एसपी ने बताया कि इसी गिरोह के तीन अन्य सदस्य राकेश खोखर, वीरेन्द्र चौधरी एवं सतीश वर्मा को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है, जो न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे है। गिरोह के अन्य बचे सदस्यों की भी तलाश की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top