CRIME

साइबर ठगी : अधिवक्ता का मोबाइल हैक कर साथी वकील से ट्रांसफर किए 10 हजार रुपये

साइबर ठगी :  अधिवक्ता का मोबाइल हैक कर साथी वकील से ट्रांसफर कराए 10 हजार रुपये

मुरादाबाद, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के थाना कांठ क्षेत्र निवासी एक अधिवक्ता का मोबाइल हैक कर साइबर ठग ने उसके दोस्तों से रुपये मांगे। अधिवक्ता का एक साथी वकील साइबर ठग के झांसी में आ गया और उन्होंने उससे 10 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए।

कांठ के समंदपुर बुनियादपुर निवासी अधिवक्ता यशवीर सिंह कांठ तहसील में प्रैक्टिस करते हैं। यशवीर ने बताया कि किसी अज्ञात ने उनका मोबाइल हैक कर लिया। आरोपित ने व्हाट्सएप डीपी पर उनका फोटो लगाकर साथी वकीलों को मैसेज कर रुपये देने की मांग की। झांसे में आकर यशवीर के साथी वकील संजीव कुमार विश्नोई ने साइबर ठग के खाते में 10 हजार रुपये भी ट्रांसफर कर दिए। यशवीर का आरोप है कि साइबर ठग ने उनके मोबाइल का डाटा भी डिलीट कर दिया है। बुधवार को तहसील बार एसोसिएशन के नेतृत्व में वकीलों ने एसडीएम अजय मिश्र व सीओ अपेक्षा निम्बाडिया से मिलकर मामले में कार्रवाई की मांग की।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top