CRIME

साइबर ठग का आरोपी गिरफ्तार, रुपये बरामद

पुलिस को मिठाई खिलाकर बधाई देते पीड़ित फैज

कौशांबी, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । सैनी पुलिस ने ऑनलाइन कारोबार में लाखों कमाने का झांसा देकर ठगी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार िकया। पुलिस ने पीड़ित कारोबारी से ठगी की पूरी रकम वापस दिलाई है।

सैनी के पारस गांव का रहने वाला मोहम्मद फैज ऑनलाइन कंपनियों से कांट्रैक्ट लेकर काम करते हैं। अगस्त 2023 को फैज के पास एक नंबर से कॉल आई। जिसने खुद को जोमैटो फूड कंपनी का सेल्स एजेंट बताया। कंपनी से जुड़कर कारोबार का प्रस्ताव कॉल करने वाले व्यक्ति ने दिया। इसके लिए आरोपी ने कंपनी की एक फर्जी आईडी बना रख थी। कुछ जरूरी एतिहात के बाद मोहम्मद फैज ने कारोबार का फैसला कर आरोपी युवक के झांसें में आकर उसे एक के बाद एक कर 2,79,891 रुपये भेज दिये।

इस दौरान आरोपी युवक ने उन्हें काम के बदले लाखों रुपये का लाभ देने का प्रलोभन दिया था। करीब 4 महीने बाद आरोपी ने रुपये तो फैज से जमा कराये, लेकिन उन्हें किसी तरह का कोई लाभ नहीं दिया। इस बात को लेकर उन्हें शक हुआ।

पीड़ित ने अपने लाभ के रुपये कथित कंपनी के एजेंट से मांगना शुरू किया। 25 जनवरी के बाद कथित एजेंट का संपर्क पीड़ित से टूट गया। वह परेशान होकर पुलिस से इंसाफ की मांग की।

पीड़ित के मुताबिक थाना पुलिस ने पहले तो उनकी बात नहीं सुनीं,लेकिन फिर एसपी के निर्देश पर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ ऑनलाइन ठगी का केस दर्ज कर लिया। करीब 7 माह की जांच के बाद उक्त थाना पुलिस एवं दारोगा अयोध्या ने ऑनलाइन ठग का पता ठिकाना खोज निकाला। वह प्रकाश में आए पते गुजरात के अमरेली बाबरा गांव पीड़ित के साथ पहुंचे। पीड़ित को देख कर आरोपी जयदीप कुमार सकते में आ गया। पुलिस ने पूछ-ताछ में आरोपी के कब्जे से 02 लाख, 79 हजार, 891 ठगी किए गए रुपये बरामद कर लिया।

थाना प्रभारी जयचंद्र शर्मा ने बताया, साइबर अपराध के जरिये रुपये की ठगी करने वाला एक बदमाश पकड़ा गया है। जिसके कब्जे से ठगी की शत प्रतिशत रकम बरामद कर पीड़ित को दी गई है। अपराधी बेहद शातिर किस्म का है। लिखापढ़ी कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

Most Popular

To Top