Madhya Pradesh

झाबुआ: सेफ क्लिक अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में आयोजित हुआ साइबर संवाद कार्यक्रम

सायबर सुरक्षा अभियान

झाबुआ, 4 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले में शुरू किए गए सेफ क्लिक के विशेष अभियान के तहत मंगलवार को जिले की साइबर टीम, रक्षा सखी टीम एवं पुलिस थाना टीमों द्वारा जिले में विभिन्न स्कूलों सहित सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर आम लोगो को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया, साथ ही यह भी बताया गया कि साइबर अपराध घटित होने पर तत्काल साइबर हेल्प लाइन 1930 पर सूचना दी जानी चाहिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे द्वारा अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मंगलवार को पुलिस टीमों द्वारा स्कूल, कॉलेज सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर आमजन एवं छात्र, छात्राओं को साइबर अपराधों से जागरूक करने हेतु साइबर संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिले में 16 स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित जनों को विस्तार पूर्वक इस बात से अवगत कराया गया कि साइबर अपराध क्या है एवं इनसे बचने के लिए किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए, इसके साथ ही यह भी बताया गया कि साइबर अपराध घटित होने पर तत्काल साइबर हेल्प लाइन 1930 पर सूचना दी जानी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में दिनांक 01 से 11 फरवरी तक साइबर अपराधों से सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु व्यापक स्तर पर सेफ क्लिक के रूप में विशेष अभियान चलाए जाने संबंधी निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के अनुसार जिले में सेफ क्लिक अभियान शुरू किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा

Most Popular

To Top