CRIME

उत्तराखंड के ठेकेदार से 23 लाख 60 हजार ठगनेवाला साइबर अपराधी बिहार के नवादा से गिरफ्तार 

जानकारी देते एसपी

नवादा , 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । नवादा जिला साइबर अपराध का हब बनता जा रहा है। साइबर अपराधियों की तलाश में मंगलवार को उत्तराखंड पुलिस नवादा पहुंची, जहां स्थानीय पुलिस की सहयोग से लाखों की ठगी करनेवाला एक शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया है।

नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट थाना क्षेत्र के ठेकेदार दिलीप सिंह से जेके सीमेंट का 10 हजार बैग दिलाने का झांसा 23 लाख 60 हजार रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। ठगी के शिकार हुए ठेकेदार दिलीप सिंह ने इस घटना के बाद उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट थाना में साइबर ठगी का प्राथमिकी दर्ज कराया था।

साइबर ठगी का मामला दर्ज कर उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट थाना पुलिस ठगी में प्रयुक्त मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर नवादा पहुंची, जहां उत्तराखंड की पुलिस स्थानीय पुलिस के सहयोग से वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव पंचायत के झौर गांव में छापेमारी कर एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है।

उत्तराखंड पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर ठग वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के झौर गांव के निवासी बिन्नू रावत का पुत्र विकास कुमार बताया जाता है। वहीं, ठगी मामले का मुख्य आरोपित सहित कुछ अन्य आरोपित पुलिस की भनक लगते ही मौके से भाग निकले। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है। पुलिस का मानना है कि नवादा का साइबर अपराधी देश के अन्य राज्यों में भी ठगे का काम कर रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top