हरिद्वार, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रुड़की में बैंक से रिटायर्ड महिला शोम्पा मौलिक सेसाइबर ठगों ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला बताकर पहले डिजिटल अरेस्ट बतायाऔर फिर उससे करीब 32 लाख रुपये ठग लिये।
महिला ने रुड़की पुलिस को बताया कि 14 दिसंबर 2024 को उसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि उनके क्रेडिट कार्ड से मुंबई के एक माल से एक लाख 68 हजार रुपये की खरीदारी हुई है।
पीड़िता के आधार कार्ड से कैनरा बैंक मुंबई में एक खाता खोला गया है, जिसमें दो करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। उसके बाद पीड़िता को कहा गया कि उनकी बात वीडियो काल से मुंबई क्राइम ब्रांच से कराई जा रही है। इसके बाद महिला सेदूसरे व्यक्ति ने बात की।
दूसरे व्यक्ति ने कहा कि नरेश गोयल के मनी लांड्रिंग केस में 247 ए.टी.एम. कार्ड और क्रेडिट कार्ड जब्त हुए हैं, जिसमें एक कार्ड आपका भी है। साइबर ठगों ने डराया कि आपके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट है। उसके बाद साइबर ठगों ने गिरफ्तारी का वारंट और कुछ दस्तावेज वाट्सएप पर भेजे। साइबर ठगों ने 14 से 18 दिसंबर तक पांच दिन तक कई लोगों से बात कराई, जो खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच, सी.बी.आइ., सी.बी.आइ. फाइनेंस और ई.डी. के अधिकारी बता रहे थे।
सभी ने पीड़िता को यहीकहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है, जिससे पीड़िता डर गई थी। इस दौरान साइबर ठगों ने खातों की जांच के बहाने महिला के खाते से18 दिसंबर को अपने खातों में 32 लाख 31 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। साइबर क्राइम सी.ओ. अंकुश मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करमामले की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला