सोनीपत, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । साेनीपत पुलिस के साइबर सैल ने नवंबर माह में 30 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए। इनमें विभिन्न कंपनियों के फोन
शामिल हैं। सभी
मोबाइल फोन शुक्रवार को सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय मलकीत सिंह ने अपने कार्यालय राई
में फोन मालिकों को सौंपे।
पुलिस
उपायुक्त साइबर प्रबीना पी. के निर्देशन में साइबर सेल इंचार्ज उप निरीक्षक कमल और
उनकी टीम ने इन फोन को ढूंढ़ने में सफलता प्राप्त की। ये मोबाइल फोन सीईआईआर
केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर पोर्टल पर गुमशुदा के रूप में
दर्ज थे। शिकायत दर्ज करते ही ये फोन ब्लॉक हो जाते हैं, जिससे इन्हें ट्रेस करने में
सहायता मिलती है। बरामद मोबाइल फोनों की बाजार कीमत करीब सात से आठ लाख रुपये आंकी
गई है। सोनीपत पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि आपका मोबाइल फोन गुम हो जाए, तो
तुरंत केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें। इससे फोन ब्लॉक हो
जाएगा और उसकी बरामदगी की संभावना बढ़ जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना