CRIME

साइबर सेल ने पीड़ित के खाते में वापस कराए एक लाख रुपये

साइबर सेल टीम और पीड़ित की फोटो

लखनऊ, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । जनपद की साइबर क्राइम सेल की टीम ने जांच के दौरान एक मामले सफलता पाते हुए पीड़ित के खाते में एक लाख रुपये वापस कराये हैं।

प्रभारी निरीक्षक आनंद द्विवेदी ने शुक्रवार को बताया कि साइबर थाने में शिवकांत नाम के व्यक्ति ने अपनी शिकायत दर्ज करायी। उसने बताया कि सियान इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में डीलरशिप लेने के नाम पर एक लाख रुपये दिए थे। काफी दिन तक उसे टरकाया जाता रहा। जब उसे ठगी का अहसास हुआ तो उसने शिकायत दर्ज करायी। साइबर क्राइम सेल ने मामले को संज्ञान में लेते ही पीड़ित के खाते में एक लाख रुपये की रकम वापस करायी है।

प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई भी व्यक्ति कस्टम सपोर्ट का अधिकारी बनकर ओटीपी, यूपीआई, पिन पूछता हैं तो उसे कभी न बताये। सावधान रहे सतर्क रहें।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top