CRIME

अवैध शराब के काले कारोबार पर साइबर सेल और कोतरारोड पुलिस की बड़ी छापेमार कार्रवाई

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

रायगढ़, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर जिले में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत आज साेमवार सुबह साइबर सेल डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में साइबर सेल और कोतरारोड पुलिस द्वारा ग्राम नवापारा में अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी छापेमारी की गई। पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि माघेराम बरेठ अपने खेत स्थित बोर घर में अवैध महुआ शराब का निर्माण कर रहा है।

पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर सुनियोजित तरीके से गवाहों के साथ घेराबंदी की और छापेमारी कार्रवाई की। इस दौरान संदेही माघेराम बरेठ, जो शराब निर्माण और भंडारण से जुड़ी किसी भी वैध कागजात के बिना मौजूद था, को गिरफ्तार किया गया। मौके पर करीब 152 लीटर अवैध महुआ शराब कीमत 15 हजार 200 रुपये बरामद की गई, साथ ही शराब निर्माण में उपयोग होने वाले बर्तन जब्त किए गए।

आरोपित माघेराम बरेठ (पिता स्वर्गीय भोधवा, उम्र 64 साल, निवासी नवापारा) के निशानदेही पर उसके खेत और आसपास छिपाकर रखे गए करीब 200 बोरी महुआ पास को नष्ट किया गया। आरोपित के खिलाफ थाना कोतरारो में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

इस विशेष कार्रवाई में साइबर सेल डीएसपी अनिल विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, बृजलाल गुर्जर, रेणु सिंह, बाबूलाल पटेल (थाना कोतरारोड़), आरक्षक पुष्पेंद्र जाटवर, महेश पंडा, रविन्द्र गुप्ता, सुरेश सिदार, विक्रम सिंह, विकाश प्रधान और थाना कोतरारोड़ के आरक्षक मुकेश चौबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

—————

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान

Most Popular

To Top