Jammu & Kashmir

नवाबाद में कटिंग व टेलरिंग का केंद्र खोला गया

जम्मू,, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । एनएचपीसी सलाल पावर स्टेशन की तरफ से सीएसआर व एसडी पहल के अंतर्गत जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव नवाबाद में कटिंग व टेलरिंग का केंद्र खोला गया। जनरल मैनेजर इलेक्ट्रिक पूनम झा ने केंद्र का उद्घाटन अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में किया। अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में बेरोजगार व गरीब किशोरियों के साथ महिलाओं के लिए केंद्र बनाया गया है। केंद्र में महिलाएं व लड़कियां सक्षम आजीविका व कौशल विकास के लिए कटिंग टेलरिंग सीख कर आत्मनिर्भर बनेगी। केंद्र में तीस महिलाएं आने वाले छह महीने तक कपड़ों को काट कर उन की सिलाई करेंगी। छह महीने के बाद कोर्स समाप्त होने पर कोई भी प्रशिक्षु अपना स्वयं का काम खोल कर आत्मनिर्भर बन सकती है। केंद्र को सामाजिक संस्था यूथ ब्रिगेड वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से चलाया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top