Maharashtra

कस्टम ने मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह से 11 करोड़ की विदेशी सिगरेट जब्त की

कस्टम ने मुंबई के न्हावा-शेवा बंदरगाह से 11 करोड़ की विदेशी सिगरेट जब्त किया

मुंबई, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) की टीम ने मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह पर एक कंटेनर से दुबई से तस्करी कर लाई गई 11.40 करोड़ रुपये की विदेशी सिगरेट का स्टॉक जब्त की है। यह विदेशी सिगरेट का स्टाक हैदराबाद यार्ड में भेजा जाने वाला था।

कस्टम विभाग के अधिकारी ने बुधवार को मीडिया को बताया कि उनकी टीम को न्हावा सेवा बंदरगाह में दुबई से आए कंटेनर में तस्करी का सिगरेट आने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इस पर कस्टम टीम ने न्हावा सेवा बंदरगाह में 40 फुट के कंटेनर में छापा मारकर 400 कार्टन में 5.7 लाख विदेशी सिगरेट जब्त की है। अब तक की छानबीन में पता चला है कि यह विदेशी सिगरेट हैदराबाद के लिए दुबई से भेजी गई थी।

——————————————————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top