CRIME

कस्टम विभाग की एयरपोर्ट पर कार्रवाई: रेक्टम में सोने के तीन कैप्सूल छिपाकर ला रहा युवक गिरफ्तार

कस्टम की जयपुर एयरपोर्ट पर कार्रवाई: रेक्ट्म मे सोने  के तीन कैप्सूल छिपाकर ला रहा गिरफ्तार

जयपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए रेक्टम मे सोने के तीन कैप्सूल छिपाकर ला रहे युवक को गिरफ्तार किया है। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने आरोपित युवक के रेक्टम से 867 ग्राम सोने के तीन कैप्सूल निकाले। जिसके बाद सोमवार को आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। कस्टम विभाग के अनुसार जब्त सोने की बाजार कीमत 59.54 लाख रुपये से अधिक है।

कस्टम विभाग के अनुसार शारजाह से जयपुर पहुंची एयर अरेबिया फ्लाइट में एक यात्री द्वारा सोना तस्करी का इनपुट मिला था। इसके बाद संदिग्धों पर टीम ने नजर रखना शुरू कर दिया। चैकिंग के दौरान एक यात्री आसिफ खान को डिटेन किया गया। आसिफ खान चूरू के सुजानगढ़ तहसील का रहने वाला है। आसिफ ने प्रारम्भिक पूछताछ में खुद के पास सोना होने से इनकार कर दिया। जिसके बाद उसके सामन की जांच की गई। लेकिन उस में भी कुछ नहीं मिला। जिस पर आसिफ की स्वीकृति लेकर उसका एक्सरे किया गया। जिस में उसके प्राइवेट पार्ट में तीन कैप्सूल होने की जानकारी मिली। जिस पर उसे एक दिन के लिए सरकारी अस्पताल में रखा गया। डॉक्टरों ने तीनों कैप्सूल निकाले। जिनका वजन करीब 867 ग्राम है। सोने को लेकर पूछताछ की गई तो आरोपित ने अपना गुनाह कबूल किया।जिस पर उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।

(Udaipur Kiran) / संदीप

Most Popular

To Top