जयपुर, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामलों का सिलसिला जारी है। कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शारजाह से आए एक यात्री के पास से 2 करोड़ रुपये से अधिक कीमत का सोना जब्त किया। तस्कर राजस्थान का निवासी बताया जा रहा है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कस्टम अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया और फ्लाइट से उतरते ही संदिग्ध यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने सोने की मौजूदगी से इनकार किया।
कस्टम अधिकारियों ने यात्री के सामान की तलाशी ली, लेकिन सामान में सोना नहीं मिला। इसके बाद आरोपी के कपड़ों की जांच की गई, जिसमें उसके अंडरगार्मेंट के अंदर गुप्तांगों के पास पेस्ट के रूप में करीब साढ़े 3 किलो सोना छिपाया गया था।
कस्टम अधिकारियों ने बताया कि बरामद सोने की बाजार कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। तस्करी के इस मामले की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran)