हरिद्वार, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोजेक्ट गौरव के तहत एसएमजेएन (पी.जी.) काॅलेज में आयोजित कार्यशाला के तीसरे दिन गुरुवार को विद्यार्थियों को म्यूचुअल फंड्स तथा निफ्टी के विषय में जानकारी दी गई।
तीसरे दिन के इस तकनीकी सत्र में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से आए मेंटर डॉ अंकुर भटनागर ने बताया कि ग्राहकों को निवेश करने से पूर्व योजना के सभी संबंधित दस्तावेज़ को सावधानीपूर्वक पढ़कर ही निवेश करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को सोवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के विषय में भी समझाया। सत्र में यूको बैंक के अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को बैंकों की प्रक्रिया समझायी गई।
विद्यार्थियों ने वित्तीय साक्षरता के लिए इस कार्यशाला के आयोजन हेतु नेशनल स्टॉक एक्सचेंज तथा कॉलेज प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह