
भागलपुर, 02 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के नवगछिया अनुमंडल के जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी पर किया गया कटावरोधी कार्य पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।
कटावरोधी कार्य का निचला हिस्सा पूरी तरह से कोसी में समा गया है। असमय कटाव से ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं। ग्रामीण काम करने वाली एजेंसी पर पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं। उधर कटाव पर अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही है।
जल संसाधन विभाग कटाव नजरअंदाज कर रहा है। यही स्थिति रही और प्रशासन सुस्त रहा तो हालात और बिगड़ सकते हैं। कटावरोधी कार्य होने के एक महीने में पूरी तरह से स्थिति बदली है। साल 2022 -23 में हुए भीषण कटाव में 50 से अधिक मकान कोसी नदी में विलीन हो गए थे। इसके बाद साढ़े तीन करोड़ से कटावरोधी कार्य कराया गया था। यहां जल्द कार्य कराए जाने की जरूरत है।
जुलाई अगस्त महीने में जलस्तर बढ़ने के बाद स्थिति अनियंत्रित हो सकती है। अभी कटावरोधी कार्य दुरुस्त कराए जाने की जरूरत है। इस हालात पर जनप्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे है। यहां ससमय कटावरोधी कार्य कराए जाने की जरूरत है।
———-
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
