कानपुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । अरौल थाना क्षेत्र में मेडुवा गांव के पास सर्विस लेन रोड पर शुक्रवार को नोटों के टुकड़े बड़ी तादाद में पाए गए। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने नोटों के बारीक टुकड़ों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि अरौल थाने को टेलीफोन से ग्रामीणों ने सूचना दिया कि मेडुवा गांव के पास सर्विस लेन रोड पर नोट के टुकड़े सड़क पर फैले हुए हैं। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया देखने से प्रतीत हो रहा है कि नोट के बारीक टुकड़े है। जिसमें 10, 20,50,100,500 रुपये के नोट के टुकड़े शामिल हैं। लेकिन नोट असली है या नकली इस संबंध में जांच की आवश्यकता है। हालांकि नोंटो के बारीक टुकड़ों को एक बोरी में सुरक्षित रख लिया गया है। इस संबंध में जांच के लिए निर्देश दिए गए है और अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल / Siyaram Pandey