Assam

मणिपुर के गमपाल और हैयांग में आगजनी के बाद कर्फ्यू लागू

मणिपुर की तस्वीर।

कामजोंग (मणिपुर), 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मणिपुर के गमपाल और उसके उपगांव हैयांग में बुधवार सुबह हुए आगजनी की घटना के बाद कामजोंग जिले में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी रंगनामेई रंग पीटर ने दोपहर दो बजे से तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है।

यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस), 2023 की धारा 163(1) के तहत पारित किया गया है। आगजनी की इस घटना में अज्ञात उपद्रवियों ने सुबह करीब नौ बजे कई घरों को आग के हवाले कर दिया था। पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने यह निर्णय लिया।

कर्फ्यू के तहत गमपाल और हैयांग गांवों की सीमाओं में लोगों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। हालांकि, कानून व्यवस्था और आवश्यक सेवाओं से जुड़े सरकारी कर्मचारी इस आदेश से मुक्त रहेंगे।

शादी, अंतिम संस्कार या अन्य धार्मिक आयोजनों के लिए लोगों को जिलाधिकारी या पुलिस अधीक्षक से पूर्व लिखित अनुमति लेनी होगी।

इस आदेश के पालन और अमल के लिए सहमफुंग के एसडीसी हुंगयो यूर्रेकन को कार्यकारी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

फिलहाल मामले की जांच जारी है और अब तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। प्रशासन ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और सुरक्षा बलों के साथ सहयोग करें।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top