Madhya Pradesh

मूक-बधिर दिव्यांगजनों के लिए कयूआर कोड जारी, सभी कार्यालयों एवं न्यायालयों में मिलेगी सुविधा

आयुक्त सामाजिक न्याय डॉ. आर. आर. भोंसले द्वारा साइन लैंग्वेज क्यू-आर कोड जारी

– साइन लैंग्वेज के इंटरप्रेटर नि:शुल्क ऑनलाइन होंगे उपलब्ध

भोपाल, 29 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश के मूक-बधिर दिव्यांगजन अब अपनी बात साइन लैंग्वेज से शासकीय कार्यालयों, पुलिस थानों, न्यायालयों में आसानी से समझा सकेंगे। इसके लिए सामाजिक न्याय दिव्यांगजन कल्याण विभाग द्वारा भारतीय सांकेतिक भाषा में साइन लैंग्वेज पर आधारित एक क्यू आर कोड जारी किया गया है। इसके माध्यम से डेप्थ कैन फाउंडेशन प्रत्येक मूक-बधिर आवेदक को एक साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर ऑनलाइन उपलब्ध कराएगी। जो उनकी बात संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को सामान्य भाषा में समझ। सकेंगे। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन-कल्याण विभाग के आयुक्त डॉ. आर.आर. भोंसले ने बुधवार को साइन-लैंग्वेज क्यूआर कोड का विमोचन किया।

आयुक्त भौंसले ने बताया कि भारत सरकार द्वारा एक्सेसिबल इंडिया प्रोग्राम के तहत समाज में दिव्यांगों को आसान माहौल उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सभी कार्यालय में व्यक्तियों के लिए क्यूआर कोड तैयार कराया गया है। डेप्थ कैन फाउंडेशन साइनेबल कंपनी के माध्यम से यह सुविधा उपलब्ध कराएगी।

“डेप्थ कैन फाउंडेशन” की फाउंडर एसोसिएट प्रीति ने बताया के साइन लेवल कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले लाइव इंटर प्रिटेशन आरसीआई (रिहेल्विेशन कौसिल ऑफ इंडिया) से रजिस्टर्ड व्यक्ति होंगे। जिनके द्वारा किए गए इंटरप्रिटेशन को न्यायिक प्रक्रिया में भी मान्यता दी जाएगी। रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा तैयार किए गए इंटरप्रेटर के लिए सुविधा शुल्क राशि सामाजिक न्याय विभाग मध्यप्रदेश शासन एक साथ उपलब्ध कराएगी दी गई है। दिव्यांगों को यह सुविधा नि:शुल्क प्राप्त होगी।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top