HEADLINES

कामेडियन कुणाल कामरा ने माफी मांगने से इंकार किया, कहा- किसी से सुपारी नहीं ली

फाईल फोटो: कामेडियन कुणाल कामरा

मुंबई, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर व्यंगात्मक टिप्पणी करने वाले कामेडियन कुणाल कामरा माफी मांगने से साफ इंकार कर दिया है। सोमवार को मुंबई पुलिस से फोन पर बात करते समय कुणाल कामरा ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया तो माफी मांगने का सवाल ही पैदा नहीं होता। इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट कहेगा तो वे माफी मांग लेंगे। इस बातचीत के बाद मुंबई पुलिस कुणाल कामरा के विरुद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया तय कर रही है।

मुंबई पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस टीम उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर व्यंगात्मक टिप्पणी के बाद कुणाल कामरा से बार-बार उनके मोबाइल फोन पर संपर्क कर रही थी। दोपहर के समय मुंबई पुलिस की कामरा से उनके मोबाइल पर बातचीत हुई। कामरा ने कहा कि वे तमिलनाडु में हैं और उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है। इसलिए माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता है। कामरा ने कहा कि उन्होंने किसी से सुपारी नहीं ली है। पुलिस को चाहिए तो उनका बैंक खाता तलाश सकती है। कामरा ने कहा कि उन्हें कोर्ट पर भरोसा है, इसलिए कोर्ट के कहने पर माफी मांग लेंगे। इस बातचीत के बाद मुंबई पुलिस कामरा के विरुद्ध किस तरह की कार्रवाई की जाए, इस पर विचार कर रही है।

कामेडियन कुणाल कामरा ने रविवार को खार स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर व्यंगात्मक टिप्पणी की थी। इसके बाद नाराज शिवसैनिकों ने खार स्थित उस होटल में तोड़फोड़ की थी। साथ ही कुणाल कामरा के विरुद्ध मामला भी दर्ज करवाया गया था। इसके बाद विधानमंडल के दोनों सभागृहों में कुणाल कामरा पर कार्रवाई को लेकर मांग की गई थी। इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि कुणाल कामरा ने किसी से सुपारी लेकर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अपमानित करने के लिए इस तरह की व्यंगात्मक टिप्पणी की होगी। इसलिए कुणाल कामरा को तत्काल माफी मांग लेना चाहिए। साथ ही गृहराज्य मंत्री ने कुणाल कामरा का सीडीआर की जांच करने, उन पर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया था।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top