जयपुर, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर समारोह-2024 की श्रृंखला के अन्तर्गत 12 दिसम्बर से कार्यक्रमों का रंगारंग आगाज किया जाएगा।
गौरतलब है कि 18 नवम्बर से नगर निगम ग्रेटर द्वारा श्रमदान कार्यक्रम, हिगौंनिया गौशाला में गौ पूजन एवं गौसेवा सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके है। 12 दिसम्बर को शाम 4 से 7 बजे तक ओपन थियेटर, मसाला चौक, अल्बर्ट हॉल के पास, रामनिवास बाग में भगवान श्रीराम पर आधारित’’राम ही सुर’’ भजन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें शहर के विद्यालय और महाविद्यालयों की छात्राओं द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि ‘‘राम ही सुर’’ कार्यक्रम के तहत युवा पीढ़ी को जोड़ा जाएगा जिससे संस्कार और संस्कृति संबंधी मूल्यों को वर्तमान युवा पीढ़ी में बढ़ाया जा सके। उन्होंने बताया कि 13 दिसम्बर को मयूरी सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही 14 दिसम्बर को सिम्फनी कार्यक्रम के तहत पदमभूषण पण्डित विश्वमोहन भट्ट एवं सलिल भट्ट, सुजात हुसैन खान द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। 16 दिसम्बर को अनूप सोनी, स्मिता बंसल, अभिनीत प्रेमरामायण का आयोजन किया जाएगा। 18 दिसम्बर को जश्न ए जयपुर के तहत अल्बर्ट हॉल पर कार्यक्रम का आयोजना किया जाएगा जिसमें सुखविंदर सिंह द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार ने बताया कि जयपुर शहर के स्कूल एवं 20 से भी अधिक कॉलेजों की छात्राओं के द्वारा एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य एवं मोनो एक्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। भजन प्रतियोगिता एवं मयूरी सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत एकल नृत्य एवं मोनो एक्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रा-प्रतिभागियों को नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत भी किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश