रामगढ़, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । रांची रोड स्थित गंगा रेजेंसी में नववर्ष की पूर्व संध्या पर निधि इवेंटस के जरिये धूम मचाले कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि समाज सेवी अमित कुमार सिन्हा, विशिष्ट अतिथि नंदकिशोर गुप्ता, विनोद कुमार, रंजन फौजी, हरि रत्नम साहू एवं निधि इवेंटस के राजू कैंथ मौजूद थे। अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। गणेश वंदना से कार्यक्रम आरंभ हुआ। धूम मचाले कार्यक्रम के दौरान कोलकाता से आए प्रसिद्ध डीजे श्रेया ग्रुप के जरिये पेश गीत और नृत्य में उपस्थित लोग थिरकने को विवश हो गए। इस क्रम में ग्रुप ने बेहतरीन गायन और नृत्य का नमूना पेश किया। डीजे ग्रुप के कार्यक्रम से उपस्थित लोग इतने मंत्रमुग्ध हो गए की कार्यक्रम के दौरान घंटो थिरकते रहे। इस दौरान गायक दिप्ती और पार्थो प्रतीम के जरिये एक से बढ़कर एक गाने पेश किए गए।नटराज ग्रुप के कलाकरों जरिये एक से बढ़कर एक डांस पेश किया गया।
मौके पर मुख्य अतिथि समाज सेवी अमित कुमार सिन्हा ने लोगों को नववर्ष की शुभकामाएं देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम का काफी महत्व है। क्योंकि इस तरह के कार्यक्रमों से जहां लोगों में उत्साह का संचार होता है वहीं, लोगों के बीच आपसी मेलजोल भी बढ़़ता है। इसलिए इस प्रकार के कार्यक्रम काफी महत्त्वपूर्ण होते हैं।
कार्यक्रम की निर्णायक मंडली में आरडी शर्मा, महेंद्र मोदी, अन्नू सिन्हा, सूरज जायसवाल, शामिल थे। निर्णायक मंडली के जरिये कार्यक्रम के दौरान लक्की कूपन से 10 लोगों को नवाजा गया। जबकि तीन लोगों को लक्की कपल से नवाजा गया। वहीं, अमितेश प्रकाश एवं पूनम सिंह को बेस्ट कपल के खिताब से नवाजा गया। साथ ही नितिन कपूर एवं पत्नी मनीषा को द्वितीय और पुलक तथा पत्नी आलिया को तृतीय बेस्ट कपल के खिताब से नवाजा गया। मौके पर सत्येंद्र गांधी, संतोष गुप्ता, रोहित, हीना कोटेचा, देव कुमार, अजय सिंह, पवन कपूर, छोटू सिंह, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश