Jammu & Kashmir

डेंगू जागरूकता पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

जम्मू 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जम्मू की सांस्कृतिक इकाई द्वारा शुक्रवार को राजकीय उच्च विद्यालय सागून जम्मू में डेंगू जागरूकता पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

सूचना विभाग जम्मू की सांस्कृतिक शाखा के कलाकारों ने लोकगीत, थीम गीत और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। स्कूल के विद्यार्थियों ने डेंगू की रोकथाम पर जागरूकता फैलाने के लिए पेंटिंग बनाई। पेंटिंग प्रतियोगिता में सोनाली, हर्षिता और अक्षय ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि और स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका वीरेंद्र शर्मा ने विषय पर अपने विचार साझा किए और राष्ट्र के भविष्य को जागरूक करने के लिए इस तरह के सार्थक कार्यक्रम के आयोजन के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की सांस्कृतिक इकाई की सराहना की। इस कार्यक्रम में स्कूल के स्टाफ सदस्य, सूचना विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। पूरा कार्यक्रम संयुक्त निदेशक सूचना जम्मू अतुल गुप्ता के मार्गदर्शन और सांस्कृतिक अधिकारी मुकेश कुमार शर्मा की देखरेख में आयोजित किया गया।

(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी

Most Popular

To Top