Assam

‘झुमईर बिनंदिनी’ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की सांस्कृतिक मंत्री बिमल बोरा ने

'झुमईर बिनंदिनी' कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सांस्कृतिक मंत्री बिमल बोरा।

गुवाहाटी, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में 24 फरवरी को आयोजित होने वाले ‘झुमईर बिनंदिनी’ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा सांस्कृतिक मंत्री बिमल बोरा ने की। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति प्रस्तावित है।

असम के चाय जनजातीय समुदाय के पारंपरिक झुमर नृत्य को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने के उद्देश्य से इस भव्य आयोजन की तैयारी हो रही है। लगभग 8,000 नृत्य कलाकार इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। मंत्री ने अधिकारियों के साथ स्टेडियम का दौरा कर सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की।

कार्यक्रम स्थल पर महिला कलाकारों की सुविधाओं, ढांचागत तैयारियों और पुरुष वाद्य कलाकारों के बैठने की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। मंत्री ने प्रधानमंत्री के लिए बनाए जा रहे विशेष मंच का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में यह आयोजन असम की सांस्कृतिक विरासत को नई पहचान देगा। झुमर नृत्य और इसकी परंपरा से विश्व को परिचित कराने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रयासरत है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top