Jammu & Kashmir

जीडीसी कठुआ में डोगरी भाषा की सांस्कृतिक विरासत को दिखाया गया

Cultural heritage of Dogri language showcased at GDC Kathua

कठुआ 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजकीय डिग्री कॉलेज कठुआ के डोगरी विभाग ने डोगरी मान्यता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर सीमा मीर के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में डोगरी भाषा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दिखाया गया।

डोगरी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ प्रीतिमा सांगड़ा ने कार्यक्रम का संचालन किया जबकि डोगरी विभाग की प्रमुख प्रोफेसर मीना देवी ने डोगरी भाषा और साहित्य के महत्व और प्रासंगिकता पर व्याख्यान दिया। उन्होंने डोगरी कविता सुनाई और डोगरा विरासत को संरक्षित करने के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा डोगरी गीत, कविता पाठ और सांस्कृतिक प्रदर्शन शामिल थे। डोगरी में व्याख्यान देने वाले मुकेश कुमार ने भी एक कविता सुनाई। उर्दू के विभागाध्यक्ष डॉ यशपाल शर्मा ने भी छात्रों को संबोधित किया और उनके साथ स्थानीय संस्कृति, भाषा और रीति-रिवाजों के महत्व पर चर्चा की

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top