-गरमा मौसम में किसानो को अनुदानित दर पर मिलेगा बीज
पूर्वी चंपारण,21 जनवरी (Udaipur Kiran) । कृषि विभाग ने जिला के किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है।विभाग जिले में स्वीट कार्न व बेबी कार्न की खेती शुरू करने जा रही है।इसके लिए किसानो को 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज उपलब्ध कराया जायेगा।
जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि जिले में पहली बार स्वीट कॉर्न व बेवी कॉर्न की खेती कृषि विभाग कराने जा रहा है। बीज पर किसानों को पचास फीसदी अनुदान मिलेगा। उन्होंने कहा कि अनुदानित योजना के बीज किसानों के खेत में शत प्रतिशत लगवाने का निर्देश सभी बीईओ और संबंधित कर्मियो को दिया गया है।इसके साथ ही मुंगफली, उड़द, मूंग आदि की खेती भी विभाग कराने का लक्ष्य रखा है।
उन्होंने बताया कि विभाग के कर्मी किसानों का चयन कर ऑनलाइन आवेदन कराने का निर्देश दिया गया है।अनुदानित बीज किसानों को अंगूठा लगाने के बाद ही मुहैया कराया जायेगा।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार