Jammu & Kashmir

सीयूजे ने स्कूली छात्रों के लिए शैक्षिक दौरा आयोजित किया

सीयूजे ने स्कूली छात्रों के लिए शैक्षिक दौरा आयोजित किया

जम्मू, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सरकारी मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांबा के कक्षा 11वीं और 12वीं के 43 छात्रों के एक समूह ने कुलपति, प्रो. संजीव जैन के मार्गदर्शन में जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय में कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का दौरा किया। शैक्षिक दौरे का उद्देश्य छात्रों को कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीकों और प्रगति से परिचित कराना था।

इस दौरे का समन्वयन कंप्यूटर विज्ञान और आईटी विभाग के सहायक प्रोफेसर जाकिर अहमद शेख ने विभाग के समर्पित शोध विद्वानों के साथ किया। छात्रों को केंद्रीय पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब और विशेष साइबर-भौतिक प्रणाली लैब सहित प्रमुख सुविधाओं का निर्देशित दौरा कराया गया।

इस दौरे के दौरान छात्रों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और साइबर सुरक्षा सहित कंप्यूटर विज्ञान में उभरते रुझानों और उन्नत शोध क्षेत्रों से परिचित कराया गया। उन्होंने यह भी जाना कि आईटी लैब किस तरह से शोध और नवाचार को सुविधाजनक बनाती हैं। इस यात्रा का समापन एक प्रेरणादायक नोट के साथ हुआ जिसमें छात्रों को प्रौद्योगिकी-संचालित क्षेत्रों में उच्च अध्ययन और करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top