Jammu & Kashmir

सीयूजे की वार्षिक खेल प्रतियोगिता अनंत-खेल 2025 का समापन, भव्य पदक समारोह आयोजित

सीयूजे की वार्षिक खेल प्रतियोगिता अनंत-खेल 2025 का समापन, भव्य पदक समारोह आयोजित

जम्मू, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) ने 27 से 29 जनवरी तक बगला सुचानी स्थित विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित अपनी वार्षिक खेल प्रतियोगिता, अनंत-खेल 2025 का समापन किया। इस कार्यक्रम में 19 खेलों में 600 से अधिक छात्रों और 100 संकाय और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बहुप्रतीक्षित पदक समारोह वीरवार, 13 फरवरी को हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य सचिव अटल डुल्लू उपस्थित थे।

अपने संबोधन में डुल्लू ने उत्कृष्टता के संस्थान के रूप में सीयूजे के उभरने की सराहना की और राष्ट्र निर्माण में खेल भावना के महत्व पर जोर दिया। सांबा के उपायुक्त राजेश शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कुलपति प्रो. संजीव जैन ने सीयूजे के छात्रों को शारीरिक रूप से स्वस्थ, नैतिक रूप से ईमानदार और राष्ट्र की मूल्यवान संपत्ति के रूप में देखा। डीपीई की निदेशक प्रो. वंदना शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में अनंत-खेल में निहित टीम वर्क, नैतिक आचरण और आपसी सम्मान के मूल्यों को रेखांकित किया।

कुलसचिव प्रो. यशवंत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया और विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, शतरंज और अन्य खेलों में कुल 51 स्वर्ण, 50 रजत और 30 कांस्य पदक प्रदान किए गए। 400 से अधिक छात्रों और कर्मचारियों ने मुख्य अतिथि से पदक प्राप्त किए।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top