HimachalPradesh

केंद्र से 250 करोड़ मिलने के बावजूद शुरू नहीं हो पाया सीयू का काम : डॉ राजीव भारद्वाज

सांसद इंदु गोस्वामी।

धर्मशाला, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के परिसर के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मिल कर बात करेंगे। वहीं, उन्हें जल्द 30 करोड़ रुपये जमा करने के लिए भी कहा जाएगा। रविवार को धर्मशाला में जन चेतना संस्था की बैठक में हिस्सा लेते हुए उन्होंने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए केंद्र की ओर से 250 करोड़ रुपये की राशि दे दी गई है, लेकिन प्रदेश सरकार की नाकामियों के कारण आज तक काम शुरू नहीं हो पाया है। धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय का परिसर बनने से क्षेत्र और पूरा कांगड़ा-चंबा के लोगों को राहत मिलेगी।

रविवार को धर्मशाला में जन चेतना के अध्यक्ष एससी धीमान ने केंद्रीय विश्वविद्यालय और कांगड़ा घाटी रेल का मुद्दा सांसद के समक्ष उठाया। सांसद ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि अंग्रेजों के समय से शुरू हुई रेलवे लाइन आज दिन तक एक इंच भी नहीं बढ़ पाई है। वहां, अधिकतर समय यहां रेल सेवा बंद ही रहती है।

उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देना है तो यहां रेल सेवाओं को बढ़ाना होगा। अगर दौलतपुर चौक तक बंदे भारत रेल पहुंच सकती है तो ज्वालामुखी, बज्रेश्वरी और चामुंडा मंदिर तक क्यों नहीं। इसको लेकर रेल मंत्री से बात की जाएगी और इसके विस्तारीकरण की मांग रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि डलहौजी को भी अगर रेलवे लाइन के साथ जोड़ा जाए तो इसके पर्यटन के साथ अर्थव्यवस्था ही सुदृढ़ होगी। वहीं, पर्यटन को बढ़ाने के लिए पर्यटकों को धौलाधार तक पहुंचाने की व्यवस्था करनी होगी, जिससे कि सैलानी स्विटजरलैंड की बजाय हिमाचल आएं। साथ ही धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देने की जरूरत है। इस दौरान जन चेतना संस्था के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top