
धर्मशाला, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने डॉ. ऋषिराम भाटिया सेवानिवृत कॉलेज प्राचार्य, की काव्य आलोचना पुस्तक छायावादोत्तर मिथकाधारित हिंदी प्रबंध काव्यों में युद्ध की समस्या का विमोचन किया। इस अवसर पर कुलपति ने पुस्तक के रचयिता डॉ. ऋषिराम भाटिया को बधाई दी। प्रो. बंसल ने कहा कि यह पुस्तक प्रथम और द्वितीय विश्वयुद्ध की विभीषिका के साए में लिखे गए प्रबन्ध काव्यों में युद्ध की समस्या को उजागर करती है। पुस्तक का प्रकाशन आत्मा राम एंड सन्स प्रकाशन द्वारा किया गया है।
डॉ. भाटिया राजकीय महाविद्यालय शिवनगर (पालमपुर) जिला कांगड़ा से प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त हैं। विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में उनके कविता, कहानी और लेख प्रकाशित होते रहे हैं। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. सुमन शर्मा, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. मलकीयत सिंह, डॉ. हेतराम, सुनील दत्त, पार्षद डिंपल कुमारी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
