HimachalPradesh

हेरीरेज गांव गरली-प्रागपुर पंहुचे सीयू के विद्यार्थी, पर्यटन को रोजगार से जोड़ने को लेकर हुई चर्चा

हेरिटेज गांव पंहुचे सीयू के छात्र

धर्मशाला, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के पर्यटन, यात्रा एवं आतिथ्य प्रबंधन विभाग द्वारा पर्यटन सप्ताह को लेकर शुरू की गई गतिविधियों के चलते रविवार को विभागीय छात्रों ने गरली-प्रागपुर हेरिटेज गांव का भ्रमण किया। गौर हो कि इस यात्रा का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल ने बीते दिन शनिवार को हरी झंडी दिखाकर किया था। वहीं आज गरली पंचायत पहुंचने पर इस यात्रा में सर्वप्रथम चातेउ गरली हैरिटेज होटल का भ्रमण किया तथा इसके बारे में जानकारी एकत्रित की।

इसके बाद गरली ग्राम पंचायत की प्रधान शशि लता के माध्यम से ग्राम पंचायत गरली के पंचायत भवन में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत प्रधान के साथ-साथ उप प्रधान सुशांत मोदगिल, वार्ड सदस्य और आम जनमानस ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम की शुरुआत में विभाग के अध्यक्ष प्रो. आशीष नाग ने पर्यटन प्रबंधन विभाग द्वारा समस्त ग्राम पंचायत की जनता का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश का पर्यटन प्रबंधन विभाग के विद्यार्थी आज ग्राम पंचायत गरली में आए हैं और यहां पर आम जनता को पर्यटन से कैसे लाभ हो इस विषय में जागरूकता अभियान चला रहे हैं।

पर्यटन सप्ताह के समन्वयक डॉ. हरीश गौतम ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, शोधार्थी और शिक्षकगण पर्यटन सप्ताह के प्रथम दिन गरली प्रागपुर पंचायत का दौरा कर रहे हैं जिसमें लगभग 100 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन के माध्यम से कैसे स्वरोजगार के अवसर ग्राम के अंदर विकसित हो, किस तरह से यहां पर आने वाले पर्यटकों को स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए उत्पादों को बेचा जाए और किस तरह से पर्यटन को आजीविका का माध्यम बनाया जाए इस पर केंद्रीय विश्वविद्यालय का पर्यटन विभाग कार्यशाला आयोजित करेगा और आने वाले समय में इस पंचायत के स्थानीय लोग पर्यटन का लाभ कई मायनों में उठा सकते हैं। वहीं ग्राम पंचायत गरली की प्रधान शशि लता ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने यहां पर जो जागरूकता संदेश देने का प्रयास किया है वह सराहनीय है और समय-समय पर इस तरह के आयोजन इस ग्राम पंचायत में किए जा सकते हैं।

इस मौके पर ग्राम पंचायत गरली के उप प्रधान सुशांत मोदगिल ने भी अपने विचार सांझा किए और साथ ही विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गरली की वार्ड सदस्य सरोज देवी और ममता देवी, पर्यटन सप्ताह कार्यक्रम के सह समन्वयक डॉ. अमरीक सिंह, पर्यटन विभाग के शिक्षक डॉ. अरुण भाटिया, डॉ. देवाशीष साहू, डॉ. सुंदररमण और शोधार्थी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top