उदयपुर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमपीयूएटी) के संगठक कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग (सीटीएई) में गुरुवार सुबह एक प्रोफेसर ने डीन ऑफिस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से मिले सुसाइड नोट में आत्महत्या का कारण बीमारी से परेशान होता बताया है।
पुलिस के अनुसार सीटीएई के कम्प्यूटर सांइस विभाग में कार्यरत प्रो. नवीन चौधरी (54) निवासी न्यू आरटीओ गुरुवार को सुबह नौ बजे कॉलेज पहुंचे और हाजिरी रजिस्टर में उपस्थित दर्ज कर अपने कार्यालय में पहुंचे। वे हर रोज सभी से मुलाकात करते थे, लेकिन गुरुवार को वे किसी से नहीं मिले। काफी देर तक दिखाई नहीं देने पर विभागाध्यक्ष ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से उन्हें बुलाने को कहा। जो उन्हें देखने ऑफिस में पहुंचा तो उन्हें खिड़की से फंदे में लटके देखा। यह देख एकबारगी वह घबरा गया। संभलने के बाद उसने कॉलेज स्टाफ और पुलिस को घटना की सूचना दी। जिस पर प्रतापनगर थाने से पुलिस वहां पहुंची और वीडियोग्राफी कराने के बाद शव फंदे से उतरवाया। पुलिस ने उनका शव एमबी चिकित्सालय के मुर्दाघर पहुंचाया। प्रो. चौधरी जोधपुर मूल के थे और वह यहां अपनी पत्नी के साथ रहते थे। उनका पुत्र नोएडा में सोफ्टवेयर इंजीनियर है और उसके आने के बाद शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पुलिस को उनके कार्यालय से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उन्होंने बीमारी से परेशान होकर सुसाइड करना बताया। उन्होंने लिखा कि वह किसी पर बोझ नहीं बनना चाहते। उनके सहकर्मियों के मुताबिक वह पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन में थे। डायबिटीज एवं पाइल्स के चलते परेशान थे।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता