Jharkhand

बोकारो जेनरल अस्पताल में सीटी कोरोनरी एंजियोग्राम की शुरुआत

Introduction to CT Coronary Angiogram

बोकारो, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) बोकारो जेनरल अस्पताल में बुधवार को पहला सीटी कोरोनरी एंजियोग्राम सफलतापूर्वक किया गया। इस एडवांस्ड नॉन -इन्वेसिव प्रोसीजर को अस्पताल में हाल ही में लगाए गए अत्याधुनिक 128 स्लाइस सीटी स्कैनर में चिकित्सकों की टीम ने किया।

मौके पर उपस्थित अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी बी करुणामय ने बताया कि सीटी कोरोनरी एंजियोग्राम एक ऐसी नॉन -इन्वेसिव (बिना चीर-फाड़ के) प्रोसीजर है जिसके द्वारा ह्रदय में किसी प्रकार के ब्लॉकेज की जाँच की जा सकती है, साथ ही ह्रदय से जुड़ी धमनियों की भी बारीकी से जांच की जा सकती है।

बीजीएच के रेडियोलोजी विभाग की प्रमुख डॉ प्रियंका जैन ने बताया कि बीजीएच में आरम्भ की गई, यह जांच बोकारो में अपने आप में विशेष स्थान रखती है। हृदय को आपूर्ति करने वाली वाहिकाओं में रुकावट, प्लाक या जन्मजात कोरोनरी विसंगतियों के निदान के लिए ओपीडी के आधार पर की जाने वाली इस प्रक्रिया से बीजीएच में कोरोनरी हृदय रोग के मरीजों को बड़ी मदद मिलेगी।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार / शारदा वन्दना

Most Popular

To Top