Assam

भारतीय स्टेट बैंक की पंच प्रण लक्ष्यों के तहत सीएसआर गतिविधि

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा पंच प्रण लक्ष्यों के तहत चलाई गई सीएसआर गतिविधि की तस्वीर।

गुवाहाटी, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय स्टेट बैंक, गुवाहाटी ने मंगलवार को अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) गतिविधि के तहत 135 युद्ध वीरों और वीर नारियों को वित्तीय सहायता प्रदान की। यह कार्यक्रम असम सैनिक कल्याण निदेशालय के सहयोग से ‘सैनिक भवन’, लाचित नगर, गुवाहाटी में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक अमरेश कुमार झा, बैंक के वरिष्ठ अधिकारी, सेना की 51 सब एरिया मुख्यालय के अधिकारी तथा असम सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। अमरेश कुमार झा ने असम सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर पलाश चौधरी, सेना मेडल को 69.75 लाख रुपये की प्रतीकात्मक चेक भेंट की। यह राशि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा चयनित 135 लाभार्थियों को वितरित की जाएगी, जिसमें प्रत्येक युद्ध वीर एवं वीर नारी के बैंक खाते में सीधे 50,000 रुपये जमा किए जाएंगे।

भारतीय स्टेट बैंक की टीम ने कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को उपहार भी भेंट किए। कार्यक्रम का समापन गणमान्य व्यक्तियों, युद्ध वीरों और वीर नारियों के बीच अनौपचारिक बातचीत और हाई टी के साथ हुआ।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top