कानपुर, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सीएसजेएमयू की छात्रा यशी सचान ने ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित केआईआईटी विश्विद्यालय में आयोजित एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बाजी मारकर नया मुकाम हासिल करते हुए खेलो इंडिया प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। उनके इस प्रदर्शन के बाद चारों तरफ उनके प्रदर्शन की सरहाना की जा रही है और विश्वविद्यालय परिवार भी गदगद है।
भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) विश्वविद्यालय में 26 से 30 दिसंबर तक आयोजित पांच दिवसीय नेशनल इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप (मेन एंड वूमेन) 2024-25 में प्रतियोगिता के पहले दिन ही छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की छात्रा यशी सचान ने 10 किमी रेस में छठवां स्थान प्राप्त कर खेलों इंडिया प्रतियोगिता के लिए अपनी दावेदारी पक्की कर ली।
वहीं उनके इस उत्कर्षक प्रदर्शन को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साथ ही उन्होंने छात्रा को हर संभव मदद देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को पदक दे इसके लिए खेल में नई-नई तकनीक और सुविधाओं को भी प्रदान करते रहेंगे।
क्रीड़ा सचिव डॉ प्रभाकर पांडेय, विभागाध्यक्ष डॉ श्रवण कुमार यादव, सहायक आचार्य डॉ सौरभ तिवारी, डॉ आशीष कुमार कटियार, विष्णु अग्निहोत्री, कोच राहुल दीक्षित ने छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए ये जानकारी भी दी कि, अभी यशी सचान काे पांच कि.मी की रेस में भी प्रतिभाग करना है। जिसमें पूरी कोशिश रहेगी कि विश्वविद्यालय कानपुर को पदक मिले ताकि हम सबका सिर गर्व से उठ सके।
—————
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap