Uttar Pradesh

लाइव टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित होंगे सीएसए के निदेशक डॉ. आर के यादव

लाइव टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित होंगे सीएसए के निदेशक प्रसाद डॉ.आरके यादव

कानपुर, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा कृषि वैज्ञानिक सम्मान योजना के तहत वर्ष 2023—24 में चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के निदेशक प्रसार डॉक्टर आर.के.यादव को उत्कृष्ट कार्यों के लिए लाइव टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी बुधवार को सीएसए के मीडिया प्रभारी डॉ.खलील खान ने दी।

उन्होंने बताया कि सीएसए के निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव को उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा कृषि वैज्ञानिक सम्मान योजना वर्ष 2023— 24 में उनके द्वारा कृषि क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यो हेतु लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। इस पुरस्कार की घोषणा परिषद के महानिदेशक डॉक्टर संजय सिंह ने किया।

उल्लेखनीय है कि डॉक्टर यादव को इससे पूर्व आईसीएआर नई दिल्ली द्वारा डॉ राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय सम्मान 2012 से भी सम्मानित किया जा चुका है। डॉक्टर यादव को कई फसलों की नवीन प्रजातियों के शोध का श्रेय जाता है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त कर डॉक्टर यादव के उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं दी हैं। तथा इसके साथ ही विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों,शिक्षकों एवं छात्रों में हर्ष की लहर व्याप्त है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल / बृजनंदन यादव

Most Popular

To Top